यहाँ पेपाल पेमेंट होल्ड के विषय पर चर्चा किया गया है कि जब कोई व्यक्ति हमारे पेपाल अकाउंट में पैसे भेजता है तो वह पैसे होल्ड क्यों होता है और यह कितने दिनों के लिए होता है यह पैसे हमारे मेन बैलेंस में कब कन्वर्ट होगा .
क्या हम होल्ड हुए पैसे को एक दिन के भीतर अपने मेन बैलेंस में कन्वर्ट कर सकते है और यह कितनो दिनों के बाद हमारे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर होगा आदि सभी सवालों का जवाब इस लेख में दिया गया है तो बने रहिये इस लेख के अंत तक और ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करे
पेपल हमारे पेमेंट को होल्ड क्यों करता है ?
जब कोई व्यक्ति हमारे नए पेपाल अकाउंट में पैसे भेजता है तो पेपल हमारे बैलेंस को 21 दिनों के लिए होल्ड पर रखता है पेपल हमारे बैलेंस को होल्ड इसलिए करता है ताकि फ्रॉड को रोक सके. 21 दिन पूरा होने के बाद पेपल आपके बैलेंस को मेन बैलेंस में कन्वर्ट कर देता है और उसके बाद तीन दिन के भीतर आपका पेमेंट बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जायेगा .
लेकिन अगर आप होल्ड हुए पेमेंट को 1 दिन के भातर प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास दो आप्शन होता है
ट्रैकिंग आईडी के द्वारा
अगर आपने किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट सेल किया है तो उस प्रोडक्ट का एक ट्रैकिंग आईडी होता है उस आईडी को अपने पेपल अकाउंट में इंटर करे (इसके लिए आप विडियो देख सकते है)
अब जिस व्यक्ति ने आपको पेमेंट भेजा है उस व्यक्ति के पास पेपल एक कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन सेंड करेगा. जिसमे लिखा होगा की अगर आपको प्रोडक्ट प्राप्त हो चूका है कृपया इस पेमेंट को कन्फर्म करे. जैसे ही वह व्यक्ति पेमेंट को कन्फर्म करेगा उसके बाद आपका पेमेंट तुरंत पेपल के मेन बैलेंस में कन्वर्ट हो जायेगा
यूजर कन्फर्मेशन द्वारा
अगर आपने किसी व्यक्ति को किसी प्रकार का सर्विस प्रोवाइड किया है जिसके बदले आपको यह पेमेंट प्राप्त हुआ है तो इस प्रकार के डील में ट्रैकिंग आईडी नहीं होती है इसलिए अगर आप इस पेमेंट को एक दिन के भीतर प्राप्त करना चाहते है तो आपने जिस व्यक्ति को सर्विस प्रोवाइड किया है उस व्यक्ति से पेमेंट कन्फर्म करने के लिए पर्सनली बोल सकते है
अगर वह व्यक्ति भी पेपल का नया यूजर है और उसे पेमेंट कन्फर्म करने नहीं आ रहा है तो आप निचे दिए गए विडियो की मदद ले सकते है और अपने पेमेंट को एक दिन के भीतर प्राप्त कर सकते है अन्यथा आपको 21 दिनों का इंतजार करना होगा
पेपल बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कैसे करे ?
पेपल अब अपने बैलेंस को बैंक अकाउंट में मैनुअली ट्रान्सफर करने का आप्शन नहीं देता है पेपल अब आटोमेटिक आपके बैलेंस को बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देता है, साधारण शब्दों में कहे तो अगर कही से आपके पेपल अकाउंट में पैसे प्राप्त होता है तो पेपल उस पैसे को एक दिन के बाद आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर देगा. उसके बाद आपका बैलेंस दो दिन के भीतर आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जायेगा
मुझे उम्मीद होगी कि आपको हमारी यह लेख पसंद आई होगी और आपके लिए यह विषय (पेपल पेमेंट होल्ड) जानकारीपूर्ण रही होगी. अगर आप ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो हमारे वेबसाइट को बुकमार्क जरुर करे.