Jio True 5G: पाए जियो 5 जी अनलिमिटेड डाटा, ऐसे करे सेटअप

Jio True 5G

Jio True 5G: जियो ने अपनी 5G सेवा लांच कर दिया है जो कुछ शहरों में अभी उपलब्ध है आप भी निचे बताये गए तरीको से अपने शहर की जाँच कर सकते है अगर नहीं है तो आपको कुछ टाइम इंतजार करना होगा जल्द ही आपके शहर में उपलब्द हो जायेगा.

आपको बता दे कि जियो की Jio True 5G सेवा उत्तर प्रदेश के चार शहरों उपलब्ध है जिनमें वाराणसी, लखनऊ, गाज़ियाबाद, नोएडा शामिल है. जियो 5G सेवा के अंतगर्त आपको 1 Gbps का अनलिमिटेड डाटा मिलेगा.

Jio True 5G क्या है ?

Jio True 5G भारत में निर्मित दुनिया की सबसे उन्नत अगली पीढ़ी की वायरलेस तकनीक है। जिससे आप सेकंडो में अल्ट्रा हाई-डेफिनिशन मूवी डाउनलोड कर सकते है, लाइव इवेंट और कॉन्सर्ट स्ट्रीम कर सकते है, और बहुत कुछ कर सकते है, जियो के स्टैंडअलोन 5जी नेटवर्क के साथ.

चाहे आप कार्यालय, घर, या किसी भी इनडोर स्थान में हो , Jio True 5G का 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड आपको हमेशा मिलेगा जिससे आप सर्वश्रेष्ठ 5G आनंद ले सकते है. Jio True 5G पूरी तरह से भारत में निर्मित और भारत की अनूठी डिजिटल जरूरतों के लिए बनाया गया है।

5G अनलिमिटेड डाटा का उपयोग करने के लिए आपके पास एक 5G Mobile और एक जियो सिम होना चाहिए. तभी आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है

यदि आपके पास ये दोनों चीजे उपलब्ध है तो निचे बताये गए तरीको से अपने मोबाइल में सेटअप करे, इसके लिए आप विडियो की मदद भी ले सकते है.

अपने 5g मोबाइल में jio 5G सेटिंग कैसे इनेबल करें?

  1. मोबाइल के सॉफ्टवेयर को अपडेट करे
  2. अब Setting > Netword & internet > SIM card & mobile network पर जाये.
  3. अब अपने जियो सिम को सेलेक्ट करे.
  4. अब Preferred network type पर टैब करें और 5G(preffered)/4G/3G/2G को सेलेक्ट करे.
  5. अब आप अपने मोबाइल में Jio True 5G अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते है.

मैं अपने क्षेत्र में अपने Jio 5G कवरेज की जांच कैसे करूं?

  1. सबसे पहले jio.com पर जाये.
  2. अब Jio True 5G पर जाये .
  3. अब Jio Welcome Offer वाले सेक्शन पर जाये.
  4. अब अपने राज्य को सेलेक्ट करे.
  5. अब आपके राज्य में 5G सेवा उपलब्ध शहर के नाम सामने आ जायेंगे.
image - WordleX

किन लोगो को मिलेगा, jio 5G सर्विस

जियो ने 5G सर्विस के साथ ही वेलकम ऑफर भी लांच किया है जिसके तहत यूजर को 5G सर्विस के लिए इनविटेशन भेजा जा रहा है जिन लोगो इनविटेशन मिल रहा है वो जियो के 5G सर्विस के साथ अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते है जियो ने पहले ही यह एलान कर दिया था की यह एक इनवाइट बेस्ड ऑफर है और यह सिर्फ चुनिन्दा लोगो को दिया जायेगा.

मुझे उम्मीद होगी कि आपने Jio True 5G का पूरा सेटअप कर लिए होंगे यदि आपका जियो 5G से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट कर सकते है हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देंगे और आपके प्रॉब्लम को हल करने की कोशिश करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Total
0
Share