Fecebook Metaverse क्या है और कैसी होगी इसकी आभासी दुनियाँ ?

Fecebook Metaverse kya hai

Fecebook Metaverseक्या है ? – फेसबुक बनाने जा रही है अब एक आभासी दुनिया (virtual world ) जिसे मेटावर्स की दुनिया (metaverse world ) के नाम से जाना जायेगा, जिसमे आपकी एक अलग पहचान होगी, जिसमे आप खुद को feel कर सकते है, fecebook का कहना है की आने वाले समय में metaverse की दुनिया ही वास्तविक दुनिया होगी |

मेटावर्स की दुनियाँ में आप मीलो दूर बैठे अपने दोस्त और रिश्तेदारों को पास होने जैसा फील कर सकते है, आपको लगेगा ही नहीं की वो आपसे दूर है, और इसकी खास बात यह है की इस metaverse की दुनिया में घूम भी सकते है और शौपिंग भी कर सकते है. पार्टी अटेंड कर सकते है वो भी सिर्फ घर बैठे तो है ना कितना अमेजिंग ,

अगर आप भी fecebook metaverse के दीवाने हो गए है और मेटावर्स बारे में जानना चाहते है तो इस लेख में अंत तक बने रहे क्युकी इस लेख में fecebook VR metaverse की पूरी जानकारी बताई जाएगी की Fecebook Metaverse क्या है ? और इस आभासी दुनिया कैसे होगी |

तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है …….

What is Metaverse ? (Metaverse क्या है ? )

fecebook metaverse kya hai

Metaverse एक जटिल टर्म है लेकिन हम इसे आसान भाषा में समझे तो metaverse एक तरह से आभासी दुनिया (virtual world) है, इस तकनीक से आप अपनी virtual identity के जरिये computer और इन्टरनेट के digital world में चले जायेंगे, यानि की यह एक parallel world होगी और इसमें आपकी एक अलग पहचान होगी |

जहाँ आप घुमने , shopping करने से लेकर इस दुनिया में ही अपने दोस्त और रिश्तेदारों से भी मिल सकेंगे और दुनियाँ की खुबसूरत जगहों को feel कर सकते है वो सिर्फ घर बैठे ,

#Example 1 – आप इसे ऐसे समझिये की आप virtual world में किसी सड़क के किनारे टहल रहे है और आपको यहाँ दुकान पर एक कपड़ा पसंद आ गया और आपने उसे अपने digital currency से खरीद लिया और कपडे आपके residencial address पर deliver हो जायेंगे. यानि की आपको एक virtual shopping experiance मिलेगा लेकिन यह शौपिंग असली होगी |

#Example 2 – इसे आप ऐसे समझिये की जैसे आप free fire या Pubg game खेलते है तो उसमे एक अलग virtual world होती है और उसमे कुछ carecter (आदमी ) होते है जिसमे आपकी भी एक carecter होता है जिसकी एक अलग पहचान (ID) होती है, और उसमे आप किस भी घर में घुस सकते है और कोई भी समान उठा सकते है और उसका उपयोग कर सके है और किसी को भी मार सकते है,

fecebook metaverse क्या है ?

ठीक ऐसी ही होगी हमारी fecebook VR metaverse की दुनिया जिसमे आप धूम सकते है, shopping कर सकते है, पार्टी अटेंड कर सकते है, दूर बैठे रिश्तेदारों और दोस्तों को अपने पास feel कर सकते है और दुनिया की खुबसूरत स्थानों और चीजो को feel कर सकते है,

free fire और pubg गेम में खुद को display पर feel करते है लेकिन metaverse world में ऐसा नहीं है, इसमें आप खुद को उस दुनिया (world ) में feel करेंगे, और इसकी खास बात यह है की इसका map Real world से मिलता जुलता होगा,

जैसे – दुनिया की खुबसूरत स्थान, चीजे, शॉप, रोड, पेड़, घर आदि उस virtual world में भी मौजूद होगा और धीरे धीरे change होते होते metaverse world भी बिल्कुल रियल वर्ल्ड की तरह बन जायगी |

Facebook Future Plans 2022

जैसे की आपको पता है की fecebook पिछले 17 सालो से दुनिया में एक अलग पहचान बनाई लेकिन अब Fecebook के CEO और Founder Mark Zuckerberg, फेसबुक कंपनी को rebrand करने की तयारी कर रहे है और वह 28 october 2021 को इसकी घोषणा करने वाले है,

Mark Zuckerberg का कहना है fecebook का future social media में नहीं है इसका भविष्य metaverse की दुनिया में है, इन सभी चीजो के देखते हुए mark zuckerbarg अब fecebook, instagram, WhatSapp आदि अपने सभी प्लेटफार्म की एक parent compnay बनाने जा रहे है जिस प्रकार google की parent company, Alphabet Inc. है |

वह चाहते है की आने वाले समय में लोग fecebook को social media के तौर पर नहीं बल्कि metaverse company के तौर पर जाने, साथ ही fecebook ने यह भी घोषणा की है की वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए $50 million investment करेगी और 10,000 लोगो को job hiring भी करेगी |

Fecebook Metaverse के फायदे

  • Fecebook VR Metaverse के द्वारा एक अलग दुनिया का आभास होगा जो लोगो को बहुत मजेदार अनुभव का आभास कराएगा
  • इससे आपका घुमने, online shopping करने ,और दुसरो से बात और चैट करने का अंदाज बदल जायेगा
  • इसके द्वारा आप घर बैठे दुनिया की खुबसूरत चीजो को feel कर सकते है
  • आपको हर काम के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी |
  • fecebook metaverse world में घुमने के लिए आपको किसी screen या बटन की आवश्यकता नहीं होगी, यह आपके body के मूवमेंट से कण्ट्रोल होगी

Fecebook Metaverse के नुकसान

  • fecebook metavrrse के आने से लोग आलसी हो सकते है
  • fecebook VR metaverse आपके जेब पर भारी पड़ सकता है
  • यह लोकल shop की बिक्री को डाउन कर सकता है |
  • यह लोकल धंधो पर भारी पड़ सकता है |
  • और सबसे दुःख की बात यह है की पुराने गेम, घुमने और मिलने – जुलने के तौर तरीको से दूर कर देगा |

What is Metaverse Meaning

मेटावर्स एक सामूहिक आभासी, लगभग बढ़ाये गए physical reality के अभिसरण और शारीरिक रूप से लगातार virtual world के द्वारा बनाई गई है अथार्त आभासी दुनिया , संवर्धित वास्तविकता, और इंटरनेट को मिलाकर बनायीं गई है, 

Metaverse शब्द का निर्माण prefix (meta = अथार्त परे ) और stem (Verse = कविता ) से बना है इस शब्द का उपयोग आमतौर पर इंटरनेट के भविष्य के concept of repetition का वर्णन करने के लिए किया जाता है, जो एक आभासी दुनिया से जुड़े composed of persistent, shared, 3D virtual spaces से बना है।

अभी के लिए हम fecebook VR metaverse के बारे में इतना ही जानते है fecebook metaverse के अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को बुकमार्क कर सकते है क्युकी इसके आगे की जानकारी इसी पेज पर शेयर की जाएगी,

Fecebook Metaverse FAQ

क्या मेटावर्स में हम अपना खुद का अवतार प्रोफाइल पाएंगे?

जी हाँ , जिस प्रकार हम फेसबुक में अपना खुद का प्रोफाइल बनाते है ठीक उसी प्रकार मेटावर्स की दुनिया में भी हम अपना खुद का प्रोफाइल या अवतार बना सकते है

क्या मेटावर्स 3D टेक्नोलॉजी की तरह काम करेगा ?

जी हाँ, मेटावर्स का मैप भी बिल्कुल 3D होगा जैसे – फ्री फायर गेम या pubg गेम का होता है

क्या फेसबुक का नाम बदल गया है ?

जी नहीं , फेसबुक का नाम नहीं बदला गया है बल्कि फेसबुक की एक पैरेंट कंपनी बनायीं गई है जिसका नाम मेटा रखा गया है

मुझे उम्मीद होगी की आपको fecebook metaverse क्या है ? के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप अच्छे से समझ भी गए होगे, अगर फिर भी आपका इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है हम सपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
PayPal

पेपल हमारे पेमेंट को होल्ड क्यों करता है और यह बैंक अकाउंट में कब ट्रान्सफर होगा ?

यहाँ पेपाल पेमेंट होल्ड के विषय पर चर्चा किया गया है कि जब कोई व्यक्ति हमारे पेपाल अकाउंट…
Read More
Total
0
Share