BitCoin क्या है और इसमें निवेश कैसे करे?

bitcoin

आपने बिटकॉइन, क्रिप्टोकरेंसी के बारे में बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है की बिटकॉइन क्या है ? और Bitcoin कैसे काम करता है ? इसको buy and sell कैसी किया जाता है ? आज के इस लेख में आप बिटकॉइन के बारे में पूरी डिटेल में जानेंगे

तो देर किस बात की चलिए जानते है ….

Bitcoin क्या है?

बिटकॉइन एक वर्चुअल क्रिप्टोकरेंसी है जिसे ना कोई देख सकता है और ना ही कोई छू सकता है, यह एक प्रकार से वर्चुअल फॉर्म में पाई जाती है जिसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से से वर्चुअल फॉर्म में सेव किया जाता है. जिस पर किसी बैंक या सरकार का कण्ट्रोल नहीं होता है यह पूरी तरह से स्वतंत्र है.

आज के समय में bitcoin इतना लोकप्रिय हो चूका है की आज इसका उपयोग बड़ी से बड़ी कंपनिया जैसे – Microsoft, Tesla आदि करती है

Market CapUS$811 billion
CodeBTC, XBT
Exchange rateFloating
Supply Limit₿21,000,000
Ledger Start3 January 2009 (12 years ago)
SymbolsBTC, ฿, ₿
White paperA Peer-to-Peer Electronic Cash System

Bitcoin Meaning in Hindi

बिटकॉइन अंग्रेजी शब्द Crypto से बना है जिसका अर्थ गुप्त (Cripto = गुप्त ) होता है, बिटकॉइन एक प्रकार से डिजिटल करेंसी है जो Cryptography के नियमों पर काम करती है,

जिसका अर्थ होता होता किसी भी समस्या को कोडिंग भाषा में सुलझाने की कला, यह के cyptocurrency है जो रियल में एक्सिस्ट नहीं करती है इसे बिटकॉइन अल्गोरिदम के द्वारा डिजिटल फॉर्म (binary code ) 0 और 1 में कंप्यूटर में सेव किया जाता है.

बिटकॉइन का निर्माण Satoshi Nakamoto ने 2008 किया था और इसे 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में मार्केट में उतार दिया गया, इन्होने अपने नाम पर बिटकॉइन की सबसे छोटी यूनिट सतोशी रखा है, जैसे 1 रूपये = 100 पैसे होते है ठीक उसी प्रकार 1 Bitcoin = 10,00,00,000 Satoshi होती है.

बिटकॉइन कैसे काम करता है ?

बिटकॉइन, p2p network पर काम करती है, बिटकॉइन में लेन-देन करने के लिए उपयोगकर्ता को private key से जुड़े डिजिटल तरीको से एक मेसेज भेजना पड़ता है जिसे decentralized network के द्वारा भुगतान की पुष्टि किया जाता है

इसके भुगतान का तरीका डेबिट और क्रेडिट के तरीको से अगल होता है, बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी होने के कारण इसका उपयोग सिर्फ ऑनलाइन लेन – देन के लिए लोकल स्तर से लेकर इंटरनेशनल स्तर पर किया जाता है यह बहुत ही सेफ और सिक्योर है.

बिटकॉइन के फायदे

  1. बिटकॉइन की सहायता से आप इंटरनेशनल लेवल पर ट्रांजैक्शन कर सकते है.
  2. बिटकॉइन के ट्रांजैक्शन में सरकार का नोक – झोक नहीं होता है इसलिय इस पर किसी की नजर नहीं होती है इसलिए यह गलत काम को अंजाम देने के लिए फायदे मंद हो सकता है.
  3. इसकी ट्रांजैक्शन फीस, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के मुकाबले बहुत ही कम होता है और यह बहुत ही सिक्योर भी होता है.
  4. बिटकॉइन का अकाउंट कभी भी बंद नहीं होता है जैसे बैंक कभी कभी किसी कारण वश हमारे डेबिट और क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कर देता है लेकिन इसमें ऐसे कोई समस्या नहीं होती है.
  5. आप इसमें 1 bitcoin के बजाय इसके छोटे unit satoshi में भी बिटकॉइन खरीद सकते है |

बिटकॉइन के नुकसान

  1. बिटकॉइन पर किसी भी सरकार या एजेंसी का कण्ट्रोल नहीं होता है जिसके कारण इसके इसके कीमतों में उतार चढाव होती रहती है जिससे यह इसका उपयोग करना थोडा रिस्की हो जाता है |
  2. अगर आपका अकाउंट किसी कारणवश हैक हो जाता है और डाटा रिकवर नहीं होता है तो अपना सारा बिटकॉइन हमेशा के लिए खो देंगे.

How to buy and sell Bitcoin in india

भारत में बिटकॉइन खरीदने के लिए आजकल बहुत सारी वेबसाइट मार्केट में उपलब्ध जहा से आप बिटकॉइन को बहुत ही आसानी से Buy and sell कर सकते है, तो चलिए जानते है की आखिर वो कौन सी वेबसाइट है जहाँ से आप बिटकॉइन को खरीद और बेच सकते है.

7 Best crypto exchange in INR to bitcoin

  • WazirX
  • BuyUCoin
  • CoinDCX
  • BitBNS
  • ZabPay
  • CoinSwitch
  • UnoCoin

1 Bitcoin to INR (1 BTC to INR)

भारतीय रूपये में 1 bitcoin की कीमत लगभग 49,21,995.63 रूपये (1 bitcoin = 49,21,995.63 Indian Rupee) होता है, वही अमेरिका में इसकी कीमत $65,619.30 ( 1 bitcoin = 65,619.30 US Dollar) होता है आइये देखते है अन्य करेंसी में इसकी क्या कीमत है.

Bitcoin Price in INR


1 Bitcoin to INR
48,49,401.68 Indian Rupee
1 Bitcoin to AFN58,28,322.52 Afghan Afghani
1 Bitcoin to AUD84,966.19 Australian Dollar
1 Bitcoin to ALL66,45,196.80 Albanian Lek
1 Bitcoin to DZD86,93,119.27 Algerian Dinar
1 Bitcoin to AOA3,79,67,665.76 Angolan Kwanza
1 Bitcoin to ARS63,18,577.43 Argentine Peso
1 Bitcoin to AMD3,02,98,917.88 Armenian Dram
1 Bitcoin to AWG1,14,494.52 Aruban Florin
1 Bitcoin to AZN1,07,903.93 Azerbaijani Manat
1 Bitcoin to BSD63,466.08 Bahamian Dollar
1 Bitcoin to BHD23,927.34 Bahraini Dinar
1 Bitcoin to BZD1,27,928.87 Belize Dollar
1 Bitcoin to BTN47,45,870.64 Bhutan currency
1 Bitcoin to Bitcoin Cash 75.12 Bitcoin Cash
1 Bitcoin to IDR89,79,92,373.60 Indonesian Rupiah
1 Bitcoin to PKR1,09,64,628.67 Pakistani Rupee
1 Bitcoin to PHP32,14,803.81 Philippine peso
1 Bitcoin to USD63,287.90 United States Dollar

बिटकॉइन कैसे बनता है ?

बिटकॉइन की सबसे छोटी unit satoshi होता है और 10,00,00,000 Satoshi ( 1 BTC = 10,00,00,000 Satoshi ) से मिलकर एक बिटकॉइन बनता है , जैसे india rupees में 100 पैसे मिलकर 1 रूपये बनता है ठीक उसी प्रकार

बिटकॉइन कौन से देश की मुद्रा है?

बिटकॉइन जापान के एक व्यक्ति द्वारा बनाया गया है लेकिन इसे किसी देश मुद्रा नहीं कहा जा सकता क्युकी यह एक डिजिटल करेंसी है जिसे दुनिया का कोई भी व्यक्ति खरीद और बेच कर सकता है.

क्या बिटकॉइन इंडिया में लीगल है?

जी हाँ , भारत सरकार द्वारा कुछ दिन पहले bitcoin की लेनदेन पर प्रतिबन्ध लगा दिया था जिसमे अपराधी को 10 साल की सजा सुनाने का आदेश भी था, लेकिन अब भारत सरकार ने बिटकॉइन के लेनदेन पर से अपना प्रतिबन्ध हटा लिया क्युकी बिटकॉइन P2P नेटवर्क का उपयोग करती है इसलिए अब इसका उपयोग करना बिल्कुल सिक्योर है.

बिटकॉइन में निवेश कैसे करें?

बिटकॉइन में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी बिटकॉइन एक्सचेंज वेबसाइट में अकाउंट बनाना होता और अपने डिटेल को डालकर सभी स्टेप पूरा करने के बाद और इसमें पैसे ट्रान्सफर करके बिटकॉइ खरीदे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
PayPal

पेपल हमारे पेमेंट को होल्ड क्यों करता है और यह बैंक अकाउंट में कब ट्रान्सफर होगा ?

यहाँ पेपाल पेमेंट होल्ड के विषय पर चर्चा किया गया है कि जब कोई व्यक्ति हमारे पेपाल अकाउंट…
Read More
Total
0
Share