PM-KMY 2023: अब 60 वर्ष के ऊपर के किसानो को मिलेगी 36000/- प्रतिवर्ष, ऐसे करे आवेदन

pm kisan maandhan yojana 1 - WordleX

PM-KMY 2022: पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की तरह से लायी गई एक योजना है जिसके तहत देश के सभी 60 वर्ष के उपर के किसानो को 3000/- महिना, यानि 36000/- प्रतिवर्ष की पेंशन दी जाएगी, ताकि उनको वृद्धावस्था में मदद मिल सकते |

जैसा की आप सबको पता है कि केंद्र सरकार की तरफ से तरह तरह की योजनाएं लायी जाती है और अभी हॉल ही में केंद्र सरकार ने PM-KMY 2023 की शुरुआत की है जिसका मुख्य उद्देश्य है – देश के गरीब किसानो को आर्थिक सहायता देना और उन्हें कृषि हेतु प्रोत्साहन के साथ साथ कृषि की दिशा में मदद करना है |

पीएम किसान मानधन योजना क्या है ? कैसे करना होगा इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और क्या है इस योजना के लाभ ? आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से.

तो चलिए शरू करते है ……

PM Kisan Maandhan Yojana 2023

केंद्र सरकार तरह-तरह के योजनायें ला रही है और अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने PM Kisan Mandhan Yojana (PM-KMY 2022) की शुरुआत की है जिसके तहत जिन किसानो की उम्र 60 वर्ष के उपर हो जाएगी उन किसानो को 3000/- रूपये प्रति महीना दिए पेंशन के रूप में दिए जायेंगे |

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीएम किसान मानधन योजना में छोटे और सीमांत किसानों (एसएमएफ) की वृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के लिए,

18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले सभी छोटे और सीमांत किसान को, जिनके नाम 01-08-2019 को राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि अभिलेखों में दिखाई देते हैं, उन्हें 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने की बाद 3000/- महीना यानि 36000/- सलाना दिए जायेंगे |

लेकिन उन किसानो 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के बीच मासिक योगदान देना होगा। एक बार जब आवेदक 60 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेता है, तो वह पेंशन राशि का दावा कर सकता है। प्रत्येक माह एक निश्चित पेंशन राशि आवेदनकर्ता के पेंशन खाते में जमा की जाएगी |

और यदि किसान की मृत्यु हो जाती है, तो किसान की पत्नी, परिवार पेंशन के रूप में 50% पेंशन प्राप्त करने का हकदार होगी, पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होगी।

पीएम किसान मानधन योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम    पीएम किसान मानधन योजना 2023
योजना का उददेश्यवृद्धावस्था सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा
लाभीर्थीछोटे और सीमांत किसान
विभाग श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
योजना का वर्गकेंद्र सरकार की योजना
आवेदन की स्थिति अभी आवेदन आरभ्भ है
योजना का लाभ प्रति माह 3000 रूपये की पेंशन
किसान का योगदान प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये के देने होंगे
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://maandhan.in/

योग्यता

  1. आवेदनकर्ता भारत देश का निवासी हो.
  2. आवेदक का आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए.
  3. आवेदनकर्ता छोटे और सीमांत किसान के वर्ग का हो.
  4. आवेदक के पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. बैंक खाता पासबुक
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. भूमि का खसरा खतौनी
  7. मोबाइल नंबर
  8. ईमेल आईडी
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो

ऐसे करे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अगर आप इस योजना के सभी माप दण्डो को पूरा करते है और पीएम किसान मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक निचे दिया गया है और इसके ऑनलाइन अप्लाई रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया दी गई है जिसे आप पढ़ सकते है –

pm kisan maandhan yojana login form 300x278 1 - WordleX

ऐसे करे, पीएम किसान मानधन योजना में आवेदन

  1. सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट maandhan.in पर जाये.
  2. अब Click Here to Apply Now क्लिक करे.
  3. अब Self Enrollment पर क्लिक करके, नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर लॉग इन करे.
  4. अब उपर सेक्शन में Enrollment क्लिक करके Pradhan Mantri Kisan Maandhan पर क्लिक करे.
  5. अब दिए गए फॉर्म में एक-एक करके अपनी सभी जानकारी भरे और सबमिट करे.
  6. इसके बाद System Subscriber द्वारा आवेदक के आयु के हिसाब से योगदान हेतु उनका मासिक देय राशि का निर्धारण होगा .
  7. अब इसके बाद योगदान हेतु निर्धारित मासिक देय राशी का पहला भुगतान करे.
  8. अब दिए गए पंजीकरण फॉर्म को प्रिंट करे और फॉर्म पर अपना हस्ताक्षर करे .
  9. अब प्रिंट किये गए फॉर्म को स्कैन करके इस पर अपलोड करे.
  10. अब आपको यूनिक किसान पेंशन खाता संख्या के साथ एक PM Kisan Maandhan Yojana Card मिलेगा.
  11. इस कार्ड को प्रिंट करके सुरक्षित रख ले |
pm kisan maandhan yojana online registratin form 229x300 1 - WordleX

नजदीकी CSC Center आवेदन करें

  1. सबसे पहले अपने नजदीकी Login CSC Center पर जाये.
  2. अब इसके आवेदन के लिए CSC कर्ता को आधार कार्ड, पहचान पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, आय प्रमाण पत्र आदि उपर बताये गए सभी दस्तावेज दे दे.
  3. इसके बाद System Subscriber द्वारा आपके आयु के हिसाब से योगदान हेतु आपका मासिक देय राशि का निर्धारण होगा.
  4. इसके बाद आप अपनी निर्धारित मासिक देय राशि का पहला भुगतान करे.
  5. अब CSC कर्ता द्वारा दिये गए फॉर्म पर हस्ताक्षर करे.
  6. अब हस्ताक्षर किये गए फॉर्म को स्कैन करके अपलोड किया जायगा.
  7. अब आपको यूनिक किसान पेंशन खाता संख्या के साथ एक पीएम किसान मानधन योजना कार्ड मिलेगा .
  8. इस कार्ड को अपने पास सुरक्षित रख ले.

पीएम किसान मानधन योजना के लाभ

  1. पीएम किसान मानधन योजना के द्वारा आपकी वृद्धावस्था मजबूत होगी.
  2. इस योजना में आवेदन कर्ता सिर्फ 55 Rs. से 200 Rs. मसिक जमा करना है.
  3. 60 के बाद आवेदनकर्ता को हर महीने 3000/- रूपये पेंशन मिलेंगे यानि 36000/- रूपये प्रतिवर्ष मिलेंगे.
  4. आवेदनकर्ता की मृत्यु हो जाने पर उनकी पत्नी 50% इस पेंशन का हक़दार होगी.

पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पीएम किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट maandhan.in पर जाना होगा , अब आपको इस लेख में बताये गए नियमो के अनुसार रजिस्ट्रेशन करना होगा, इस लिए इस लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़े |

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के लिए क्या योजना है?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतगर्त 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के बिच आने वाले देश के सभी छोटे और सीमांत किसानो को 40 वर्ष तक की आयु प्राप्त करने तक प्रति माह 55 रुपये से 200 रुपये का योगदान देना होगा, 60 वर्ष के बाद उन किसानो को प्रतिमाह 3000/- रूपये की पेंशन दिया जायेगा |

मानधन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का स्टेट्स चेक करने के लिए सबसे आप maandhan.in पर जाये अब मोबाइल नंबर और OTP की सहायता से लॉग इन करे और PM Kisan Maandhan Yojana का चयन करे और स्टेटस चेक करे |

किसानों को पेंशन कैसे मिलेगी?

किसानों को मानधन योजना के तहत 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद उनको प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिया जायेगा, यानि 36000/- रूपये सलाना पेंशन दिया जायेगा |

PM-KMY का फुल फॉर्म क्या है ?

PM-KMY(पीएम-केएमवाई) का फुल फॉर्म प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana) है, इसके तहत किसानो को प्रतिमाह 3000/- रूपये पेंशन के रूप में दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
UP board result 2023 class 10th and 12th downlaod

Medhavi Scholarship Scheme 2023: 10वीं पास छात्रों को मिल रहा 18000/- रूपये, ऐसे करे आवेदन

Medhavi Scholarship Scheme 2023: मेधावी स्कालरशिप योजना के तहत 10वीं पास सभी विद्यार्थियों को 18000/- रूपये का छात्रवृत्ति…
Read More
up berojgari bhatta yojana 1 1 - WordleX

UP Berojgari Bhatta Yojana 2023: अब हर बेरोजगार युवा को मिलगा 1500/- रूपये प्रतिमाह, ऐसे करे आवेदन

UP Berojgari Bhatta Yojana 2023: उत्तर प्रदेश के सभी बेरोजगार छात्रों और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए…
Read More
Total
0
Share