PM Kisan Yojana 2023: सभी गरीब किसानों को मिलेगा Rs.6000 प्रतिवर्ष, ऐसे करे आवेदन

pm kisan samman nidhi yojana 1 - WordleX

PM Kisan Yojana 2023: मुख्य तौर पर भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक scheme है जिसे 2018 में PM द्वारा लागु किया गया है जिसका मेन उद्देश्य है

देश के छोटे और सीमांत किसानो (गरीब किसान ) को अपनी सुव्यवस्थित कार्य व्यवस्था को जारी रखने के लिए उन्हें पीएम किसान योजना के नाम से शतप्रतिशत सहायता के साथ वित्तीय लाभ दिया जाएगा. जिसकी ऑफिसियल वेबसाइट pm.kisan.nic.in है |

PM Kisan Yojana 2023

भारत सरकार के इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत के छोटे और सीमान्त किसानो (गरीब किसान ) को उनके निवेश और उनके अन्य जरूरतों के पूरा करना के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6000 रूपये तीन किस्तों में 2000-2000 रूपये करके 4 – 4 महीनो के अंतराल पर किसानो को सीधा उनके बैंक खातो में भेज दिया जाता है |

जिससे कोई भी किसान साहुकारो के चंगुल में नहीं आता है और खेती के साथ साथ अच्छी खासी जीवनयापन करने में मदद करता है |

YojanaPM Kisana Samman Nidhi Yojana
Launch Date01-12-2018
PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606
Official Websitepmkisan.gov.in

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

  1. पीएम किसान योजना भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया एक 100% वित्तीय पोषण के साथ साथ केंद्रीय क्षेत्र की योजना है .
  2. यह 01-12-2018 को शुरू किया गया था.
  3. इस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की भूस्वामित्व वाले छोटे और सीमांत किसानो को 3 सामान किस्तों में हर वर्ष 6000/- की आय दिया जाता है.
  4. इस योजना के अंतगर्त आने वाली परिवार (पति, पत्नी और 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे ) है.
  5. राशी सीधे भूस्वामित्व के बैंक खातो में भेजा जाता है.

लघु एवं सीमांत परिवार की परिभाषा

लघु एवं सीमांत परिवार एक ऐसे परिवार को कहा जाता है जिसमे पति, पत्नी और छोटे बच्चे (18 वर्ष से कम आयु के ) हो |और वो करीब 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि का मालिक हो |

पीएम किसान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक के 2 हेक्टेयर भूमि के कागजात |
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक पासबुक
  • निवास (Address Proof)
  • खेत की जानकारी (खेत का आकार कितनी है )

पीएम किसान योजना में आवेदन कैसे करे ?

भारत सरकार के द्वारा चलाई गई इस पीएम किसान योजना के अंतगर्त अगर आप आते है तो आप भी pm.kisan.nic.in की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

  1. सबसे पहले pm.kisan.gov.in पर जाये.
  2. New Farmer Regitration पर क्लिक करे.
  3. अब फॉर्म को भरकर सबमिट करें.
pmkisan gov in 1 - WordleX
source: pmkisan.gov.in

पीएम किसान लाभार्थी सूची कैसे चेक करे ?

  1. सबसे पहले पीएम किसान के ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये.
  2. अब पीएम किसान लिस्ट पर क्लिक करे.
  3. अब नीचे देये गए फॉर्म को भरकर Get Report पर क्लिक करे.
  4. अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल कर आ जाएगी.
pmkisan gov in 1 1 - WordleX
source : pmkisan.gov.in

लाभार्थी का स्टेटस कैसे चेक करे ?

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाये.
  2. अब Beneficiary Status पर क्लिक करे.
  3. Aadhar Card link / Account Number / Mobile Number एंटर करे.
  4. भरने करने के बाद get data पर क्लिक करे.
  5. अब आपके सामने पूरी डिटेल आ जाएगी.
pm kisan beneficiary status - WordleX
source : pmkisan.gov.in

State Wise PM Kisan Status 2023

Andhra PradeshGet Here
Arunanchal Pradesh Get Here
Assam Get Here
Bihar Get Here
Chhattisgarh Get Here
Goa Get Here
Gujarat Get Here
Haryana Get Here
Himanchal Pradesh Get Here
Jharkhand Get Here
Karnataka Get Here
Kerala Get Here
Madhya Pradesh Get Here
Maharashtra Get Here
Manipur Get Here
Meghalaya Get Here
Mizoram Get Here
Nagaland Get Here
Odisha Get Here
Panjab Get Here
Rajasthan Get Here
Sikkim Get Here
Tamil Nadu Get Here
Telangana Get Here
Tripura Get Here
Uttar Pradesh Get Here
Uttarakhand Get Here
West Bengal Get Here

How to Download PMKISAN Mobile App

  • सबसे पहले pm kisan gov in पर जाये |
  • अब Right Side Formers Corner में Download PMKISAN Mobile App पर क्लिक करे |
  • अब आप प्ले स्टोर में redirect हो जायेंगे |
  • अब install button पर क्लिक करे |
  • अब आपके mobile में PMKISAN Mobile App Download हो जायेगा |

PM Kisan Yojana क्या है ?

PM Kisan Yojana भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है जिसके द्वारा किसानो को प्रतिवर्ष 6000/- तीन सामान किस्तों में चार चार महीने के अंतराल पर दिया है |

लघु एवं सीमांत भु-धारक की परिभाषा क्या है ?

लघु एवं सीमांत भू-धारक ऐसे किसानो को कहा जाता है | जो राज्य या केंद्र शासित राज्य के भू-अभिलेख के अनुसार 2 हैक्टेयर भूमि का मालिक हो |

पीएम किसान सम्मान योजना लिस्ट कैसे देखें?

सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाए अब right side formers corner में Beneficiary List पर क्लिक करे| अब form को fill करके get report पर क्लिक करे | अब आपके सामने PM Kisan samman nidhi yojana की पूरी लिस्ट खुल कर आ जाएगी |

₹ 2000 की किस्त कैसे देखें?

सबसे पहले pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर जाए अब right side formers corner में Beneficiary Status पर क्लिक करे| अब mobile number / adhar number / account number डाल कर get data पर क्लिक करे अब आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स आ जाएगी जिसमे आप अपनी सभी क़िस्त देख सकते है |

मुझे उम्मीद होगी कि आपको हमारी यह लेख बहुत ही PM Kisan Status Check और www pm kisan gov in बहुत ही पसंद आई होगी ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करे अगर आपका pm kisan samman nidhi status से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो निचे कमेंट करे हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
pm kisan maandhan yojana 1 - WordleX

PM-KMY 2023: अब 60 वर्ष के ऊपर के किसानो को मिलेगी 36000/- प्रतिवर्ष, ऐसे करे आवेदन

PM-KMY 2022: पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण…
Read More
Aadhar Card Bank Balance Check min - WordleX

Aadhar Card Bank Balance Check: आधार कार्ड बताएगा आपके खाते का बैलेंस, अपनाएं तरीका

Aadhar Card Bank Balance Check: आपका आधार कार्ड नंबर बताएगा आपके किसी भी खाते का बैंक बैलेंस, सरकार ने लांच किया आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम सेवा, इसके लिए आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए तभी आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Read More
UP board result 2023 class 10th and 12th downlaod

Medhavi Scholarship Scheme 2023: 10वीं पास छात्रों को मिल रहा 18000/- रूपये, ऐसे करे आवेदन

Medhavi Scholarship Scheme 2023: मेधावी स्कालरशिप योजना के तहत 10वीं पास सभी विद्यार्थियों को 18000/- रूपये का छात्रवृत्ति…
Read More
Total
0
Share