PM Kisan 13th installment Date 2023: जैसा की आप सभी जानते है की पीएम किसान योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना जिसका मुख्य उद्देश्य भारत की लधु और सीमांत किसानो को आर्थिक लाभ देना है, इस योजना के तहत भारत के सभी गरीब किसानो को हर साल 6000/- रूपये तीन आसान किस्तों में दिया जाता है |
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आप हमारे पीएम किसान योजना वाले लिख को पढ़ सकते है.
इस लेख में हम जानेंगे की आएगी पीएम किसान योजना की 13वीं क़िस्त कब आएगी और इसका स्टेटस कैसे कर सकते है
तो देर किस बात की चलिए जानते है …..
PM Kisan 13th installment Date 2023
आप सभी जानते है पीएम किसान योजना के तहत भारत के हर गरीब किसानो को 6000/- रूपये प्रतिवर्ष दिया जाता है जिसे तीन आसान किस्तों में दिया जाता है , आपको बता दे कि 12वीं क़िस्त दिसम्मेंबर ही भेज दिया गया था और अब सभी किसान भाई इस योजना की 13वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे है,
अगर आप भी 13वीं क़िस्त का इंताजर कर रहे है तो आपको बता दे की 13वीं क़िस्त की तारीख तय कर दी गई है जो 15 april 2023 है, इसी तारीख से 13th installment release किया जायेगा , इस 13th installment में सरकार द्वारा 1.58 lakh crore रूपये 11.37 crore गरीब किसानो को दिया जायेगा.
Scheme Name | PM kisan samman nidhi yojana |
12th installment date | 17 October 2022 |
Total amount of 12th Installment | 1.78 Lakh Crore |
Total farmer in 12th installment | 12.37 Crore |
Helpline Number | 155261 / 011-24300606 |
Official website | pm kisan gov in |
Payment period
जैसा की आप सभी जानते है की पीएम किसान योजना की किश्त प्रतिवर्ष तीन आसान किस्तों में दो दो हजार रूपये करके भेजा जाता है जिसकी Payment period नीचे निम्न है –
- Period 1: April-July
- Period 2: August to Novembe
- Period 3: December to March
पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?
- pmkisan.nic.in पर जाये.
- अब Beneficiary Status क्लिक करे.
- अब Aadhar number , account number या mobile number डाले.
- अब Get Data पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने आपके सभी क़िस्त की जानकारी आ जाएगी.
पीएम किसान योजना की 13वीं क़िस्त कब आएगी?
पीएम योजना की की 13वीं क़िस्त अप्रैल 2022 में जारी की जाएगी जिसमे 1.58 लाख करोड़ रूपये 11.37 करोड़ रुपये गरीब किसानो की दिया जायेगा.
मैं अपना किसान बैलेंस कैसे चेक करूं?
पीएम किसान बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और beneficiary status पर क्लिक करे, मोबाइल नंबर डालकर get data पर क्लिक करे , अब आपके सामने सभी किश्त की जानकी आ जाएगी.