Medhavi Scholarship Scheme 2023: 10वीं पास छात्रों को मिल रहा 18000/- रूपये, ऐसे करे आवेदन

UP board result 2023 class 10th and 12th downlaod

Medhavi Scholarship Scheme 2023: मेधावी स्कालरशिप योजना के तहत 10वीं पास सभी विद्यार्थियों को 18000/- रूपये का छात्रवृत्ति प्रदान किया जा रहा है इस स्कीम की शुरुआत मुख्य तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को पढाई करने के लिए उनको वित्तीय सहायता प्रदान किया जा सके.

मेधावी स्कालरशिप स्कीम क्या है ? कौन कर सकता है इसमें आवेदन और कैसे करना होगा इसमें आवेदन इसकी पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिलेगा, इसलिए इस लेख को बहुत ध्यान से पढ़े और इस योजना का लाभ उठाये.

तो चलिए शुरू करते है ……

Medhavi Scholarship Scheme 2023

मेधावी नेशनल स्कालरशिप योजना तहत सभी मेधावी छात्रो को 18000/- रूपये की आर्थिक सहयोग केंद्र सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. आपको बता दे की इस योजना में विद्यार्थियों को दी जा रही धनराशी अलग अलग रूप में दी जाएगी, 10वीं , 12 वीं, UG, PG और डिप्लोमा कोर्सो में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते है,

Name of Scheme Medhavi National Scholarship Schemes 2023
Amount12000 /- to 18000/-
Registration Fee500 Rs. (fully refundable)
Eligibility10th Pass
Last Date31-12-2023
Official Websitehttps://www.medhavionline.org/

16 वर्ष से 40 वर्ष के विद्यार्थियों इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, मेधावी नेशनल स्कालरशिप योजना की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इसलिए आप भी अंतिम तारीख से पहले इसमें आवेदन करे |

मेधावी नेशनल स्कालरशिप योजना

मेधावी नेशनल स्कालरशिप योजना, मानव संसाधन विकास मिशन (HDRM) के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा यह स्कीम चलाई जा रही है. जिसमे देश के सभी मेधावी छात्रों को 12000 रूपये की आर्थिक सहयोग किया जा जा रहा है ,

यह योजना उन छात्रों के लिए चलाई जा रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और पढाई कर रहे है लेकिन अपने पढाई का खर्चा नही उठा पा रहे है ऐसे विद्यार्थियों को यह एक बहुत ही अच्छा मौका है अपने पढाई को जारी रखने के लिए और अपने कैरीअर को सफल बनाने के लिए |

Important Dates :-

No.EVENTDate
1REGISTRATION START15.11.2023
2REGISTRATION END31.12.2023
3EXAM DATE09.01.2024
4ANSWER KEYS & OBJECTION:10.01.2024
5RESULT DATE:12.01.2024
6SCHOLARSHIP DISBURSEMENT:15.01.2024

Eligibility (योग्यता)

  • आवेदनकर्ता भारत देश का निवासी हो
  • 10वीं की पढाई पूरा कर लिया हो
  • वर्तमान समय में पढाई कर रहा हो
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो

Required Documents (आवश्यक दस्तावेज़)

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड (ऑप्शनल)
  3. आयु प्रमाण पत्र
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. जाती प्रमाण पत्र
  7. शैक्षित योग्यता का  प्रमाण पत्र
  8. मोबाइल नंबर
  9. ईमेल आईडी
  10. पासपोर्ट साइज फोटो

Types Of Scholarship (छात्रवृत्ति के प्रकार )

No.Type Of ScholarshipScholarship Amount
1Type “A” Scholarship
(60% & above marks)
₹ 18,000
2Type “B” Scholarship
(above 50% & below 60% marks)
₹ 9,000
3Type “C” scholarships
(above 40% & below 50% marks)
₹ 5000
4Fee Refund
(35% & above marks)
₹ 500

मेधावी छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  1. मेधावी नेशनल स्कालरशिप योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये जिसका लिंक नीचे दिया गया है.
  2. अब लेफ्ट साइड, रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
  3. आपके सामने के नया पेज खुल जायेगा ,अब आप More Details & Register क्लिक करे
  4. अब Register Now पर क्लिक करे
  5. अब आप मेधावी नेशनल स्कालरशिप के ऑफिसियल ऐप पर पहुच जायेंगे.
  6. अब इसे डाउनलोड करे और लॉग इन करके स्टेप बाई स्टेप अपनी सभी जानकारी सबमिट करे.

मेधावी नेशनल स्कालरशिप की अंतिम तारीख कब है ?

Medhavi Scholarship Scheme की last date, 31 दिसम्बर 2021 है, इसलिए अगर आप भी इस योजना की पात्रता को पूरा करते है तो जल्दी से इसमें आवेदन करे.

मेधावी नेशनल स्कालरशिप का एग्जाम कैसे होगी ?

मेधावी स्कालरशिप स्कीम की एग्जाम इनके ऑफिसियल ऐप के द्वारा ऑनलाइन कराया जायेगा और एग्जाम पास करने वाले छात्रों को यह स्कालरशिप दिया जायेगा.

मेधावी स्कालरशिप स्कीम में कितने रूपये मिलेगा ?

मेधावी नेशनल स्कालरशिप स्कीम के द्वारा केंद्र सरकार की तरफ से यह स्कालरशिप दिया जा रहा है और इस स्कीम में 12000/- रूपये से लेकर 18000/- की वित्तीय सहयोग किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Aadhar Card Bank Balance Check min - WordleX

Aadhar Card Bank Balance Check: आधार कार्ड बताएगा आपके खाते का बैलेंस, अपनाएं तरीका

Aadhar Card Bank Balance Check: आपका आधार कार्ड नंबर बताएगा आपके किसी भी खाते का बैंक बैलेंस, सरकार ने लांच किया आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम सेवा, इसके लिए आपका आधार नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए तभी आप अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं।
Read More
pm kisan maandhan yojana 1 - WordleX

PM-KMY 2023: अब 60 वर्ष के ऊपर के किसानो को मिलेगी 36000/- प्रतिवर्ष, ऐसे करे आवेदन

PM-KMY 2022: पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण…
Read More
Total
0
Share