e-Shram Card Yojana 2023: हर युवा को मिलेगा रोजगार और पैसा, करें ये काम

e-Shram Card Yojana 2023

e-Shram Card Yojana 2022: श्रम और रोजगार मंत्रालय ( Ministry of Labour & Employment) द्वारा हाल ही में लांच किया गया एक योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाना बनाना है जिसे आपके आधार कार्ड के साथ जोड़ा जायेगा.

इसमें आवेदक का नाम, व्यवसाय, पता, आवेदक का शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरुप और परिवार आदि का सभी विवरण लिया जायेग.|ताकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पारित सभी योजनाओ का लाभ सीधा असंगठित कामगारों को मिल सके.

और इसके साथ साथ सामाजिक सुरक्षा योजनाओ का का विस्तार किया जायेगा. यह देश का पहला ऐसा राष्ट्रीय डेटाबेस होगा जिसमे सभी प्रवासी कामगारों , गिग, प्लेटफोर्म कामगारों और सन्निर्माण कामगारों पूरा विवरण होगा.

e-Shram Card Yojana 2022

ई-श्रम कार्ड योजना वास्तव में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा लांच की गई एक योजना है जिसकी सहायता से देश के हर असंगठित कामगारों का पूरा जानकारी इकठ्ठा किया जायेगा और असंगठित कामगारों को एक ई-श्रम कार्ड दिया जायेगा.

जिसकी सहायता से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा पारित किये जाने वाले सभी योजनाओ का सीधा लाभ असंगठित कामगारों तक पहुच सके और इन सबका सुचारू रूप से संचालन कर सके.

यह देश का पहला ऐसा राष्ट्रिय डेटाबेस (NDUW – National Database for Unorganized Workers) होगा जिसमे देश के हर असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पूरा विवरण होगा. अगर आप भी ई-श्रम योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पड़े.

ई-श्रम कार्ड योजना

योजना का नाम ई-श्रम कार्ड योजना 2023
जारी तिथि 26 अगस्त 2021
हेल्पलाइन 14434
अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in

ई-श्रम योजना का लाभ

ई-श्रम योजना के कई सारे लाभ है जो सीधे गरीब किसानो और मजदूरो को मीलेंगे, जिसमे से कुछ लाभ निम्नलिखित है.

  1. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सभी योजनाओ का सीधा लाभ मिलेगा.
  2. श्रमिको को सीधा सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलेगा.
  3. NDUW के तहत रजिस्टर कर्मचारी को PM Suraksha Bima Yojana का सीधा लाभ मिलेगा.
  4. NDUW Registration के बाद उनका 1 साल के Premium Fees माफ़ किया जायेगा.
  5. गरीब किसान और मजदूर देश के किसी भी कोने में इसका इसका सीधा लाभ ले सकते है.

योग्यता

अगर आप ई-श्रम योजना में आवेदन करके UAN CARD पाना चाहते है तो आपको नीचे दिए सभी पात्रता को पूरा करना होगा.

  • आपकी उम्र 15 -59 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
  • आवेदनकर्ता आयकर के दायरे में न आता हो.
  • आवेदनकर्ता EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) और ESIC का Employ नहीं होना चाहिए.
  • आवेदन करता गरीब और असंगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. बैंक पासबुक
  4. उम्र 16-59 वर्ष (30.08.1961 से 29.08.2005)
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. शैक्षिक योग्यता
  7. स्किल सर्टिफिकेट

ई-श्रम योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.

अब Register on e-Shram पर क्लिक करें.

e shram self regitration edited - WordleX

अब आपके सामने के एक फॉर्म खुलेगा, उसे भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें और OTP डालकर सबमिट कर दे.

E shram portal aadhar validate 1 - WordleX

अब आपके सामने आधार कार्ड वैलिडेट करने का फॉर्म खुलेगा, उसमे अपना आधार नंबर और ओटीपी डालकर वैलिडेट पर क्लिक करें.

E shram portal regitration form 1024x519 1 - WordleX

अब आपके सामने Regitration Form खुल जायेगा अब आप नीचे दिए गए सभी step को एक-एक करके पूरा कर सकते है.

  1. Personal Information
  2. Address
  3. Education Qualification
  4. Occupation and Skills
  5. Bank Details
  6. Preview / Self Declaration
  7. UAN Card

जब आप पुरे फॉर्म को भरकर Preview / Self Declaration complete कर लेंगे तो फिर आपको सातवें स्टेप पर आपका UAN Card दिख जायेगा. जिसे डाउनलोड करके अपने पास रख सकते है.

राज्यवार ई-श्रम योजना 2023

Andhra PradeshGet Here

Arunanchal Pradesh
Get Here
Assam Get Here
Bihar Get Here
Chhattisgarh Get Here
Goa Get Here
Gujarat Get Here
Haryana Get Here
Himanchal Pradesh Get Here
Jharkhand Get Here
Karnataka Get Here
Kerala Get Here
Madhya Pradesh Get Here
Maharashtra Get Here
Manipur Get Here
Meghalaya Get Here
Mizoram Get Here
Nagaland Get Here
Odisha Get Here
Panjab Get Here
Rajasthan Get Here
Sikkim Get Here
Tamil Nadu Get Here
Telangana Get Here
Tripura Get Here
Uttar Pradesh Get Here
Uttarakhand Get Here
West Bengal Get Here

असंगठित श्रमिक कौन है?

असंगठित कामगार (Unorganized Workers ) उस व्यत्क्ति हो कहा जाता है जो घर का काम करता हो, गरीब हो, मजदूरी करता हो, सरकारी नौकरी न करता हो और वह ESIC या EPFO का एम्प्लोय न हो

यूएएन क्या है?

यह एक 12 अंको का Universal Account Number (UAN) है जो असंगठित कामगारों को आईडी के तौर पर प्रदान किया जाता है. जिसमे आवेदनकर्ता का पूरा विवरण होता है.

क्या कर्मचारी को यूएएन कार्ड का नवीनीकरण कराना होता है?

यूएएन कार्ड को भविष्य में कभी भी रेनुअल कराने की जरुरत नहीं है बस आपको mobile number और address details अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है.

असंगठित श्रमिक ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कैसे कर सकते हैं ?

अगर आप ई-श्रम पोर्टल में आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले ई-श्रम योजना के अधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगाऔर रजिस्ट्रेशन करना होगा जैसा की ऊपर बताया गया है. अपने नजदीकी CSC Center से भी आवेदन करा सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
pm kisan maandhan yojana 1 - WordleX

PM-KMY 2023: अब 60 वर्ष के ऊपर के किसानो को मिलेगी 36000/- प्रतिवर्ष, ऐसे करे आवेदन

PM-KMY 2022: पीएम किसान मानधन योजना केंद्र सरकार द्वारा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कृषि एवं किसान कल्याण…
Read More
up berojgari bhatta yojana 1 1 - WordleX

UP Berojgari Bhatta Yojana 2023: अब हर बेरोजगार युवा को मिलगा 1500/- रूपये प्रतिमाह, ऐसे करे आवेदन

UP Berojgari Bhatta Yojana 2023: उत्तर प्रदेश के सभी बेरोजगार छात्रों और पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए…
Read More
Total
0
Share