Viral Video: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है यह तो हर कोई जानता है लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते है जिनका टैलेंट लोगो के सामने आ पता है हालाँकि आज के सोशल मीडिया के दौर में अपने टैलेंट को दुनिया के सामने लाना पहले से काफी आसान हो आया है आये दिन सोशल मीडिया पर हमें कुछ ऐसी ही वायरल विडियो (Social Media Viral Videos) देखने को मिल ही जाती है
ठीक ऐसा ही एक विडियो (barmer girl viral video) सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे के बकरी चराने वाली लड़की अपने बल्ले से ऐसे ऐसे चौके-छक्के म़ार रही है जिसे देखकर लोग हैरान हो जा रहे है और कह रहे कि यही है लेडी 360 (Lady 360), इसके साथ ही लोग इसे आईपीएल (IPL) में मौका देने की बात कर रहे है.
आपको बता दे की यह विडियो राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव बिधानसभा के शेरपुरा कानासर की है और पोस्ट के कमेंट सेक्शन से पता चला की इस लड़की का नाम मूमल है. यह विडियो लोकसभा सांसद कैलाश चौधरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बेहतरीन श्लोक के साथ शेयर किया है. पहले आप यह विडियो देखे…
वहीँ लोग खामोश होते है अक्सर, ज़माने में जिनके हुनर बोलते है! केवल अवसर की जरुरत है, बाकी ग्रामीण अंचल से आती है ये लड़की भी क्रिकेट में अपना दमखम आजमाने के लिए तैयार है !!
कैलाश चौधरी ने लिखा
कमेंट सेक्शन से पता चला है कि यह लड़की (जिसका नाम मूमल है) सूर्यकुमार यादव की काफी बड़ी फैन और सूर्यकुमार की लाइव क्रिकेट मैच हमेशा देखती है लोग इसके टैलेंट को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है और जमकर शेयर कर रहे है काफी बड़े बड़े व्यक्तियों ने भी कमेंट में इसे आईपीएल में खेलने का मौका देने की बात कर रहे है और कह कह रहे है कि सरकार को ऐसे टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए.
वैसे इस विडियो को देखकर आप क्या सोच रहे है हमें कमेंट सेक्शन में बताये और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए जुड़े रहे द वर्डल एक्स न्यूज़ के साथ .