Rishabh Pant Recovery Update: रिषभ पन्त ने शेयर किया सेहत का हाल, जाने कब होगी क्रिकेट में वापसी

Rishabh Pant Recovery Update: भारत के बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज रिषभ पन्त ने कल यानि 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेहत की जानकारी शेयर करते हुए दो इमेज पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में लिखा: “एक कदम आगे बढे, एक कदम मजबूत, एक कदम बेहतर !”
rishabh pant recovery update - WordleX

Rishabh Pant Recovery Update: भारत के बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज रिषभ पन्त ने कल यानि 10 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट पर सेहत की जानकारी शेयर करते हुए दो इमेज पोस्ट किया है जिसमे पन्त वैशाखी के सहारे चलते हुए धुप का आनंद ले रहे है. आपको बता दे रिषभ पन्त अभी कुछ दिन पहले कार एक्सीडेंट के दौरान चोटिल हो गए थे लेकिन अब उनके सेहत में काफी सुधार हुआ है

rishabh pant recovery update - WordleX

इंस्टाग्राम पर इमेज शेयर करते समय रिषभ पन्त ने जिन वाक्यों का उपयोग किया है उससे पता चलता है कि पन्त काफी सकरात्मक सोच के साथ कदम बढ़ा रहे है रिषभ खुद को मजबूती के साथ फिट करने का प्रयास कर रहे रहे रिषभ पन्त ने कैप्शन में लिखा: “एक कदम आगे बढे, एक कदम मजबूत, एक कदम बेहतर !”

आपको बता दे कि रिषभ पन्त IPL Action 2023 के बाद दिल्ली से रुड़की अपने घर जा रहे थे उसी समय किसी कारणवश उनकी कार डिवाइडर से जाकर टकरा गई और वह चोटिल हो गए. दुर्घटना के बाद रिषभ पन्त को तुरंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और वहीँ पर उनका प्राथमिक उपचार हुआ स्थिति समान्य होने के बाद उनको मुंबई लाया गया और उनके पैर का ऑपरेशन कराया गया और ऑपरेशन सफल भी रहा.

मौजूदा स्तिथि में रिषभ पन्त क्रिकेट में वापसी के लिए जल्द से जल्द ठीक होने का प्रयास कर रहे है इसके साथ ही वह सोशल मीडिया के द्वारा अपने सेहत की जानकारी शेयर करते रहते है. उनके कमेंट सेक्शन में भी लोग उनके ठीक होने की भगवान् से दुआ कर रहे है एक व्यक्ति ने फनी अंदाज में लिखा: उर्वशी रौतेला से शादी कर लो अब भाई, ध्यान रखने वाली चाहिए आपको”

16 जनवरी को रिषभ पन्त ने काफी सकारात्मक सोच और बुलंद हौसलों के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे लिखा है “सभी समर्थन और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूँ. बस सभी को बताना चाहता हूँ कि मैं ठीक होने की राह पर हूँ. मेरे हौसले बुलंद है, और मैं हर दिन बेहतर महसूस कर रहा हूँ और मैं कठिन समय के दौरान आप सभी के शब्दों, समर्थन और सकारात्मक उर्जा के लिए अपना आभार व्यक्त करना चाहता हूँ.” इसके साथ ही एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी शेयर किया है.

rishabh pant recovery update 1 - WordleX

मौजूदा स्तिथि को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि रिषभ पन्त कम से कम 6 महीने तक क्रिकेट से दुरी बना सकते है और वह जब सामान रूप से चलने लगेंगे तब उनका रिहैबिलिटेशन पीरियड शुरू होगा उसके बाद ही पता चल सकता है की रिषभ पन्त क्रिकेट में कब वापसी कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Total
0
Share