वर्डप्रेस के साथ ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें, A-Z पुरी जानकारी

start a blog in wordpress 1 - WordleX

दोस्तों इस समय 2023 में हर आदमी चाहता है की वह कोई पार्ट टाइम जॉब करे जिससे वह कुछ पैसे कम सके और साथ में अपना कोई दूसरा काम भी करता रहे.

वैसे तो बहुत सी घर की महिलाये अपने घर के काम में ही बिजी रहती है लेकिन बहुत सी ऐसी पढ़ी लिखी महिलाये भी है जो अपने खाली समय में कुछ पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमाना चाहती है |

इसीलिए कई महिलाये और पुरुष गूगल पर पर हमेशा part time job सर्च करते रहते है. वैसे तो पार्ट टाइम जॉब बहुत सी है जैसे – Affiliate Marketing job, Data Entry Job, servay Job, freelancing Job और भी बहुत सारी पार्ट टाइम जॉब है लेकिन आज हम एक ऐसे पार्ट टाइम जॉब के बारे में बताने वाला हु जो हाल ही बहुत सारे लोग स्टार्ट करने करने की सोच है और वो है ब्लॉगिंग.

जी हाँ ब्लॉगिंग एक ऐसी पार्ट टाइम जॉब है जिससे आप इन्टरनेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है या खुद का एक brand बना सकते है जिससे आप लाखो रूपये earn कर सकते है. भले ही यह पढ़ कर आपको मजाक लग रहा होगा लेकिन इन्टरनेट की दुनिया कई एसे ब्लॉगर है जो महीने के लाखो रूपये कमाते.

अगर आप भी ऐसे ही इन्टरनेट की दुनिया में एक अलग पहचान या ब्रांड बनाना कर ढेरो सारे पैसे कमाना चाहते है तो या ब्लोगिंग स्टार्ट करने की सोच रहे है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आये हुए है आज मै आपको How to Start a Blog in WordPress , blog kya hai, ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये आदि से रिलेटे सारे सवालो के जब देने वाला हु.

Blog kya hai 2023 (ब्लॉग क्या है?)

ब्लॉग एक प्रकार का किसी व्यक्ति या संस्था के द्वारा बनाया गया जाल पृष्ट होता है जिसे एक पुस्तिका डायरी की तरह लिखा जाता है | जो किसी व्यक्तिगत सामग्री को व्यक्त करता है | इन्टरनेट की भाषा में कहे तो ब्लॉग एक प्रकार से कई सारे वेबपेजों का समूह होता है और हर webpage में कुछ ना कुछ इनफार्मेशन लिखी होती है जैसे एक डायरी में लिखा जाता है इसलिए blog को एक website भी कहा जाता है |

Blog एक प्रकार का वेबसाइट होता है जिसपर ढेरों सारे आर्टिकल या पोस्ट पब्लिश किये जाते है जिसमे लोग अपने knowladge , experiance या कुछ जरुरी चीजे लिखते है उदाहरण के तौर पर आप मेरी ही website को देख लो जो की एक ब्लॉग है और इस समय आप जिस पेज पर यह आर्टिकल पढ रहे है वह एक पोस्ट या उस वेबसाइट एक webpage पेज है | और इस blog पर जो article या content पब्लिश करता है उसे blogger कहते है |

ब्लॉगिंग किसे कहते है ?

किसी भी ब्लॉग पर कंटेंट डालना और उस ब्लॉग के कंटेंट को मैनेज करने की प्रक्रिया को ही ब्लॉगिंग कहते है. ब्लोग्गिग एक ऐसी चीज है जिससे आप इन्टरनेट की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना सकते है आप एक ब्रांड बना सकते है आप उस व्यक्ति तक पहुच सकते है जो गूगल पर आपके कंटेंट से रिलेटेड चीजो को सर्च करते है.

क्या ब्लॉगिंग पर पूरी लाइफ निर्भर रह सकते है ?

जी हाँ बिल्कुल देखिये बात ऐसा है की अगर आप खुद की होस्टिंग और डोमेन लेकर वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनातें है तो ब्लॉग्गिंग पर पूरी लाइफ निर्भर रह सकते है लेकिन वही अगर आप blogger या अन्य किसी फ्री प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग करते है तो मेरे विचारो से आप पूरी लाइफ निर्भर नही रह सकते है क्युकि कब वो अपने प्लेटफ़ॉर्म को बंद कर दे इसका कोई भरोसा नही |

लेकिन वही अगर आप खुद की hosting पर ब्लॉगिंग करते है तो उस blog या website आपका पूरा कण्ट्रोल होता है | क्युकी आप खुद उस ब्लॉग के ओनर होते है |

ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे करे ?

ब्लॉगिंग में सफल होना इनता आसन नहीं होता इसमें काफी मेहनत और लगन की जरुरत होती है अगर आप सच मे अपने ब्लॉग को सफल बनाना चाहते है या आप एक सफल ब्लॉगर बनाना चाहते है तो आपको काफी मेहनत और लगन से काम करना होगा क्युकी इसमें बहुत सी ऐसी चीजे है जिसे आपको सीखते हुए ब्लॉगिंग की दुनिया में आगे बढ़ना है

तभी आप एक सफल ब्लॉगर बन पाएंगे अगर आप एक ब्लॉगर बन गए तो मेरी बात मानों लाखो में पैसे अर्न करोगे. वो कहते है न कि मेहनत का फल मीठा होता है तो भाई ये फल इतना मीठा हो जायेगा की आप अपनी लाइफ में कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखोगे.

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने से पहले आपके पास कुछ जरुरी चीजे होना चाहिए और आपको एक सही blogging plateform का चुनाव करना चाहिए तभी आप एक सफल ब्लॉगर बन सकते है |

  1. एक अच्छा सा कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए | लेकिन आप चाहे तो एक बड़े स्क्रीन वाले मोबाइल या टेबलेट से भी काम कर सकते है बस मेहनत ज्यादा लगती है.
  2. आपके निश से रिलेटेड एक अच्छा सा डोमेन होना चाहिए.
  3. एक अच्छी सी होस्टिंग होनी चाहिए.
  4. एक अच्छा सा blogging plateform होना चाहिए.

How to choose a blogging niche

अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते है और अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत एक particuler niche से ही करनी होगी | ताकि आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा traffic आ सके वही अगर अपने ब्लॉग खिचड़ी पकाकर पोस्ट करोगे तो शुरुआत में कुछ प्राब्लेम आ जाती है जिससे आप आपने ब्लॉग पर ट्रैफिक generate नहीं कर पाते हो |

ब्लॉगिंग niche कई प्रकार के होते है जैसे – Technology, news, health, fitness और भी बहु सरे होते है जिसपर आप ब्लॉगिंग कर सकते है लेकिन आपको अपने niche का चुनाव कुछ बातो को ध्यान में रखकर ही करना है –

  1. knowladge – आपको उस niche से releted अच्छी knowladge होना चाहिए ताकि आप उस niche पर रिसर्च करके अच्छी खासी पोस्ट लिख सके |
  2. Interest – एक ऐसा niche या topic जिसके बारे में आपको जानने और सिखने की उत्साह हो जिसको लिखने पढने में आपको आनंद आता हो |
  3. income एक ऐसा टॉपिक जिसके बारे में लोगो को जानने की इच्छा हो जिससे आपके साईट पर भारी ट्रैफिक आये जिससे आपकी अच्छी खासी income generate हो |

How to pick a domain name for your blog

आपके blog या website का domain name बहुत ही सरल और आसान होना जिससे लोगो को बस देखने भर से याद हो जाये की हाँ उस वेबसाइट का domain नाम यह था | ताकि पुराने users आपके साईट पर दुबारा विजिट कर सके | इसलिए एक अच्छे domain name का चुनाव निम्न बातो को ध्यान में रखकर करने चाहिए –

  1. आपका domain name attractive, catchy और readable होना चाहिए ताकि किसी यूजर को याद रखने में आसानी हो |
  2. Domain name ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए minimum 10 से 15 carecter के होने चाहिए |
  3. आप domain neme हमेशा high quality extention का ही खरीदने की कोशिस करे जैसे – .com, .info, .in, .org आदि |
  4. आपका domain name आपके blogging niche की तरफ हमेशा indicate करता हो जैसे – Quora.com जिसको पढने भर से ही पता चल जा रहा की यह एक Quastion & Answer की वेबसाइट है आप मेरे ही ब्लॉग hindicyber.com को ले लीजिये जिसको पड़ने से ही पता चल जा रहा की यह tech से रिलेटेड एक हिंदी ब्लॉग है |
  5. आपका domain name आपके ब्लॉग या वेबसाइट से मैच करता हो |

How to choose best web hosting

अगर आप अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत ब्लॉगर जैसे plateform पर करते है तो आपको hosting की कोई जरुरत नहीं होती है लेकिनं वही अगर आप अपनी website वर्डप्रेस पर बनाने की सोच रहे है तो आपको एक hosting की जरुरत भी पड़ेगी | वैसे तो अब बहुत सारे कंपनी है तो कम दामो में आपको hosting प्रोवाइड कर देते है फिर भी अगर आप blogging में नए है या begginer है तो आपको एक अच्छे web hosting खरीदते समय कुछ ये कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए ताकि बड में आपको किसी परेशानी का सामना न करना पड़े |

  1. अपने blog या website की जरूरतों को समझे- जैसे की आपकी वेबसाइट पर traffic कहा से आएगी आपकी वेबसाइट किस Code में लिखा गया है आपके वेबसाइट बनाने का क्या उद्देश्य है इत्यादि |
  2. 24/7 Support hosting plan में देखे देखे की आपको 24/7 का मिल रहा है की नहीं क्युकी बहुत से कंपनिया time limit लगाई रहती है |
  3. Budget और Time – hosting खरीदते समय सबसे पहले यह तय करे की आपके पास budget कितना है और आप hosting कितने समय के खरीदना चाहते है |
  4. Features – hosting खरीदते समय हमेशा उसके features पर जरुर ध्यान दे जैसे की आपको किनते storage , bandwidth, website, subdomain और कितने monthly traffic की जरुरत है एसे ही कई सारे features को ध्यान में रख कर ही ख़रीदे जिससे आपको आगे चलकर किसी परेशानी का सामना न करना पढ़े |

निचे मैं आपको कुछ Populer और best web hosting कम्पनी के नाम provide कर रहा हु जहा से आप एक अच्चा वेब hostingखरीद सकते है अगर आप blogging की दुनिया में नए है तो मैं आपको हमेशा recommend करूँगा की आप hostinger से ही hosting ख़रीदे | क्युकी यह कम्पनी आपको chip price में बेस्ट hosting सेर्विए प्रोवाइड करती है |

Chip, Best and Populer Hosting Provider Site list

  1. Hostinger
  2. SiteGraund
  3. BigRock
  4. Hostgator
  5. GoDaddy
  6. DigitalOcean
  7. DomainRacer

How to install wordpress on hostinger

WordPress एक फ्री Content Management System (CMS) है जो अपनी लोकप्रियता और उपयोग में सरलता के लिए जानी जाती है | wordpress को install करने के बहुत से तरीके है लेकिन अगर आप एक begginer है तो भी आप FTP Client मदद से hosting प्रोवाइडर के प्रोवाइड किया गया Auto Installer का use करके बहुत ही आसानी से वर्डप्रेस को इंस्टाल कर सकते है |

नए लोगो के लिए वर्डप्रेस install करना किसी डरावने से कम नही होता है लेकिन auto install आपको एक बहुत ही अनुकूल गाइड देता है की wordpress को कैसे install करना है | लेकिन आज हम इन्ही सब points को देखते हुआ आपके सामने आने वाली हर एक समस्याओ और उसे ठीक करने के तरीको के बारे में जानेंगे |

जैसे की आपको पता है की हर hosting कंपनी का Cpanel अलग अगल होता है तो यहाँ पर hostinger का उपयोग करने वाला हु | आप डरे नहीं wordpress install करने का process same है बस आपके cpanel में बटन इधर उधर होंगे | तो चलिए कुछ step को Follow करते हुए वर्डप्रेस को install करना शुरू करते है |

open Auto Installer

सबसे पहले आप अपने hosting account में login करे फिर Top menu में hosting आप्शन पर tab करे और अपने domain के सामने लिखे Manage बटन पर क्लिक करे |

hostinger account - WordleX

अब website section में जाकर auto installer बटन पर tab करे |

hostinger auto installer - WordleX

अब wordpress option को सेलेक्ट करे |

hostinger wordpress 1024x354 1 - WordleX

Insert Installation Details

  1. Domain : अब आप अपने domain के कनेक्शन type https:// या http:// को सेलेक्ट करे |
  2. SubFolder : अगर आप अपने वर्डप्रेस को किसी subfolder में install करना चाहते है तो वर्डप्रेस वाले बॉक्स में अपने subfolder का नाम लिखे |
  3. Overwrite Exiting Files : यह installation directory की सभी files को ऑटोमेटिक delete कर देगा |
  4. अब आप अपना एक नया username, password, administrater email और अपने वेबसाइट का नाम enter करे |
  5. अब आप अपना language select करे |
  6. अगर आप पहले से कोई नया database create किये है तो use सेलेक्ट करे नहीं तो Create new database ही रहने दे और अपने database के password को enter करे |
  7. WordPress को automatic update करने के लिए Always update to letest available version के option को सेलेक्ट करे
  8. सभी चीज fill करने के बड install के बटन पर click करे |
Wordpress installation details - WordleX

Manage WordPress Dashboard

अब आप manage बटन पर क्लिक करके आप अपने wordpress डैशबोर्ड में enter कर सकते है और अपने वर्डप्रेस साईट को manage कर सकते है |

manage wordpress website 1024x523 1 - WordleX

How to give a professional look to WordPress website?

अब आपने blogging installation का 50% कम पूरा कर लिया अब आपको अपने wordpress website को एक professional look देना है वैसे तो वर्डप्रेस खुद का एक letest theme install करके देता है लेकिन वह देखने में ज्यादा अच्छा नहीं लगता है | इसी को देखते हुए हम कुछ step को follow करके एक professional theme को install करेंगे |

Open Theme Option and Install Theme

सबसे पहले आप अपने wordpress Dashboard > Appearance > Themes में चले जाये और add new बटन पर tab करे |

add new theme 1 - WordleX

अब कोई अच्छा सा theme select करे जो एक professional look देता हो और उस theme के install बटन पर tab करे |

install wordpress theme - WordleX

पूरी तरह से theme install हो जाने के बाद activate बटन पर tab करे अब आपका theme पूरी तरह से आपके website में install हो जायेगा |

Theme Costomization

अब अपने wordpress की theme तो इंस्टाल तो कर ली लेकिन क्या होता है की जो theme हम install करते है उसमे कुछ चीजे हमारे पसंद के हिसाब से नहीं होती है इसलिए आप customize के बटन पर tab करके अपने theme को अपने मन पसंद के हिसाब से customize कर सकते है |

theme customize - WordleX

Some Important Plugins for WordPress Website

अब आपने वर्डप्रेस वेबसाइट तो बना लिया लेकिन बहुत से ऐसे फीचर्स है जो आपके वेबसाइट में इनस्टॉल नहीं होते है जैसे – contact form, image compresser, page boosterआदि. लेकिन आप परेशान ना हो आपके वेबसाइट में भी ये सब फीचर्स इनस्टॉल हो सकता है बस कुछ स्टेप को फॉलो करके कुछ important plugins को install करना है.

  1. Akismet anty-spam – यह आपके ब्लॉग पर होने वाले स्पैम को हमेशा प्रोटेक्ट करता है |
  2. Jetpack – यह आपके साईट की परफॉरमेंस और प्रोटेक्शन प्रदान करता है और साथ में कुछ जरुरी मार्केटिंग टूल्स प्रोवाइड करता है
  3. LiteSpeed Cache – यह आपके वेबसाइट साईट को ऑप्टिमाइज़ करता है
  4. Rank Math SEO – यह आपके वेबसाइट की seo करने में आपकी मदद करता है.
  5. Smush – यह आपके साईट पर अपलोड सभी इमेज को कॉम्प्रेस और ऑप्टिमाइज़ करता है
  6. WPForm – यह आपके साईट पर उपयोग होने वाले फॉर्म जैसे – contact form आदि. बनाने में आपकी हेल्प करता है.
  7. Social snap – यह आपके वेबसाइट में सोशल शेयर बटन जोड़ता है.
  8. Anyone page builder – इसका use करके आप इस beutyfull page बना सकते है |

How to write first post in wordpress?

अब आपने आज के इस Start a Blog in WordPress के tutorials में आपने website बना लिया, professional look दे दिए , important plugin install कर लिए तो अब बारी आती है पोस्ट लिखने की कि कैसे हम अपने blog या website के लिए एक बेहतर seo full content लिख सकते है | आप बिल्कुल चिंता न करे आप बस कुछ step को follow करके एक बेहतर content लिख सकते है |

  1. सबसे पहले आप अपने wordpress dashboard के post >add new के option में चले जाये |
  2. यहाँ पर आने post के title को लिखे |
  3. अब left side में दिए गए सभी features का use करके एक बेहतर seo full content लिखे ताकि आपकी site google में rank कर सके |
how to write first post in wordpress 1024x475 1 - WordleX

नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये ?

आपने पोस्ट तो लिख लिया लेकिन अब बात आती है की आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे आएगी जाहिर सी बात है जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगी तभी तो आपकी इनकम होगी. हाला की नए ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक इनक्रीस करने में बहुत परेशानी होती है

लेकिन आप हिम्मत रखे आपके साईट पर भी ट्रैफिक आयेगी बस आपको कुछ स्ट्रेटेजी फॉलो करना है जिस पर अगर आप काम करते है तो आपके साईट पर भी इतनी ट्रैफिक आने लगेगा की आप संभाल नहीं पाओगे. निचे मैं कुछ populer seo strategy और trending strategy की List provide कर रहा जिस पर आप अभी से कम करना start कर दे तो आपके साईट पर भी traffic आना start हो जायेगा |

Top 5 strategy to increase traffic 2023

  1. अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट को सभी webmaster tools में सबमिट करे.
  2. ब्लॉग का full On page SEO और Off page SEO करे.
  3. पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे |
  4. अन्य high DA PA साईट से अपने ब्लॉग पोस्ट का no follow और do follow backlink बनाये.
  5. अन्य Question & Answer site का उपयोग करके अपने साईट पर ट्रैफिक लाये.

How to make money from blogging ?

अब आप blog बना लिये , post लिख लिए और traffc भी increese कर लिए | और अब बारी income generate करने की हम अपने blog या website से money कैसे earn करेंगे तो वैसे तो सभी blogger जो blogging करते है वे google adsence से earning करते है | इसमें होता क्या है की हमें सबसे पहले अपने blog को google adsence से aprove करवाना होता है फिर हमें गूगल के कुछ ads अपने blog पर lagane होते है अब जैसे ही कोई visiter उस ads पर click करेगा तो आपको उसके cpc के हिसाब से पैसे मिल जायेंगे |

वैसे तो अपने blog से पैसे कमाने के और भी कई तरीके है पर उन सब में google adsence best है | निचे मै आपको google adsence के अलावा कई सारे ऐसे तरीके बता रहा हु जिससे आप adsence के साथ साथ उससे भी कमा सकते है |

Top 10 google adsence alernate 2023

  1. Amazon Associates Program
  2. Media.net
  3. taboola Native Advertising
  4. PopAds
  5. Infolinks
  6. Propeller Ads
  7. Google Ads Exchange
  8. Ravcontent native Advertising
  9. Carbon Ads
  10. Bisvertiser

मेरा विचार

दोस्तों मुझे उम्मीद होगी की आपको मेरे Start a Blog in WordPress के पोस्ट से नए blogger से लेकर एक सफल blogger बनने में मदद मिली होगी | क्युकी इस पोस्ट में start a blog से releted सारे सवालो के जबाव दिया गया है अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो दुसरो के साथ share जरुर करे और एसे ही बेहतरीन जानकारियां पाने के लिए हमसे जुड़े रहे | धन्यवाद , आपका दिन शुभ हो |

4 comments
  1. Sir, मेरा एक question है,
    अगर में जो content wordpress में publish करती हूं उसे blogspot. com से unpublished करना जरूरी है।
    मैने अभी wordpress पे नया account बनाया है ।

    1. जी हाँ,
      अगर आप अपने blogspot के कंटेंट को वर्डप्रेस पर पब्लिश करना चाहती है तो आप ऐसा कर सकती है लेकिन आपको ब्लागस्पाट से कंटेंट को डिलीट करना होगा क्युकी अगर आप same कंटेंट को दो जगह पब्लिश करेंगी तो गूगल आपके एक कंटेंट को कॉपीराइट समझेगा जिससे आपको आपके वर्डप्रेस का कंटेंट गूगल में रैंक नहीं करेगा जिससे आपके साईट पर ट्रैफिक नहीं आएगी |
      इसलिए same कंटेंट को सिर्फ एक जगह से पब्लिश करे या तो वर्डप्रेस से या ब्लागस्पाट से

      अगर आप ब्लागस्पाट के सभी पोस्ट को वर्डप्रेस पर ट्रान्सफर करना चाहती है तो इसके लिए आप वर्डप्रेस इम्पोर्टर प्लगइन की सहायता ले सकती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Total
0
Share