बैकलिंक क्या है और बैकलिंक कैसे बनाये 2023 के बारे में यहाँ पर पूरी डिटेल्स के साथ इसके बारे में चर्चा किया है ताकि आपको इसके बारे में गहराइयों तक जानकारी प्राप्त हो सके|क्युकी बैकलिंक ही SEO के दुनिया का एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम गूगल सर्च में बहुत जल्दी रैंक कर सकते है |
आज कल बहुत से ऐसे ब्लॉगर है जो बैकलिंक के बारे में पूरी जानकारी नहीं देते है और आपको सिर्फ गुमराह करते है लेकिन आप बिल्कुल परेशान न हो क्युकी हम इस लेख में इसके बारे में पूरी डिटेल में चर्चा करेंगे
कि backlink क्या है ? backlink कितने प्रकार का होता है ? बैकलिंक कैसे बनाया जाता है और गूगल backlink को किस प्रकार से देखता है और आपके वेबसाइट की ranking position को कैसे तय करता है |
तो देर किस बात की चलिए शुरू करते है ……
बैकलिंक क्या है ?
बैकलिंक एक ऐसा लिंक होता है जो एक वेब पेज को किसी दुसरे वेब पेज से लिंक करता है. कई बार आपने देखा होगा कि किसी वेब पेज में एक ऐसा लिंक होता है जिस पर क्लिक करने पर हम किसी दुसरे वेबपेज या वेबसाइट पर चले जाते है ठीक उसी लिंक को ही बैकलिंक कहा जाता है |
<a href="https://htlmadras.com/">What is SEO</a>
चलिए हम इसे एक उदाहरण द्वारा समझते है – मान लीजिये इस वेबपेज में What is SEO के वेबपेज का एक लिंक जोड़ा गया है जिस पर अगर आप क्लिक करते है तो और इस पेज से what is SEO के webpage पर चले जायेंगे जहाँ पर SEO के बारे में जानकारी बताई गई है तो ठीक What is SEO इस लिंक को ही backlink कहा जाता है |
बैकलिंक के प्रकार
बैकलिंक मुख्यतः दो प्रकार का होता है जो नीचें निम्न है –
- Do Follow Backlink
- No Follow Backlink
Do Follow Backlink
Do follow backlink उस लिंक को कहते जिस लिंक में rel=”nofollow” ऐड नहीं किया जाता है Do follow backlink एक visiter को एक पेज से पेज पर जाने के लिए रास्ता प्रदान करने के साथ साथ यह SEO में भी आपकी बहुत ज्यादा मदद करता है |
<a href="https://htlmadras.com/">What is SEO</a>
No Follow Backlink
No follow backlink उस लिंक को कहते ई जिस लिंक में rel = “nofollow” attibute ऐड किया जाता है No follow backlink सिर्फ और सिर्फ एक webpage से दुसरे webpage पर जाने के लिए रास्ता प्रदान करता है यह SEO में किसी प्रकार का मदद नहीं करता है |
<a href="https://htlmadras.com/" rel="nofollow">What is SEO</a>
Backlink Kaise Banaye 2023
वैसे तो backlink बनाने के बहुत सारे एडवांस तरीके है लेकिन इस लेख में हम सिर्फ उसी तरीको के बारे में बताने वाला हु जिनके द्वारा आप अपने वेबसाइट के लिए बहुत ही आसानी से backlink बना सकते है जिसके आपके वेबसाइट पर किसी प्रकार का खतरा न हो और आपकी वेबसाइट गूगल में आसानी से rank करे |
आप अपने वेबसाइट के लिए अनलिमिटेड backlink बना सकते है क्युकी backlink बनाने पर कोई limit नहीं है लेकिन मै आपको हमेशा यही कहूँगा की आप अपने साईट के लिए हमेशा high quality backlink ही बनाये क्युकी 0% quality backlink आपके search ranking में कोई हेल्प नहीं करेंगी सिर्फ गिनती का backlink होगा |
तो चलिए अब हम backlink kaise banaye के तरीको के बारे में जानते है –
Guest Posting Backlink
Guest Posting Backlink बनाने का एक बहुत powerful तरीका जिसके द्वारा आप अपने वेबसाइट के लिए high quality backlink बना सकते है इसमें आपको किसी high athurity वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना होता है और उस लेख में आप अपने वेबसाइट के बारे में भी बता सकते है और एक लिंक भी ऐड कर सकते है जिससे आपको बहुत ही आसानी से backlink मिल जायेगा |
Comments Backlink
Comments backlink बनाना बहुत ही आसान है इन्टरनेट की दुनिया में ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो comment करने पर आपको एक backlink प्रदान करती है लेकिन इसमें 100 में से 90% ऐसी वेबसाइट होती है जो No follow backlink प्रदान करती है और कुछ ऐसी साईट भी होती है जो Do follow backlink भी प्रदान करती है |
Forum & QnA Sites
जी हा आप Forum & QnA Sites से भी बहुत ही अच्छी खासी backlink बना सकते है इसमें आपको अपने टॉपिक से रिलेटेड question का answer देना होगा और उस answer में अपने वेबसाइट का लिंक भी जोड़े जिससे आपको एक high quality backlink मिलेगा |
Backlink SEO में कैसे मदद करती है ?
Backlink आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के साथ साथ यह वेबसाइट के SEO में बहुत ही मदद करती है अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपको यह जरुर पता होना चाहिए की गूगल उपयोग कैसे करती है | तो चलिए हम इसे एक उदाहरण द्वारा समझते है |
मान लीजिये आपने किसी दुसरे वेबसाइट पर अपने वेबसाइट का लिंक backlink kya hai, Anchor Text keyword के साथ add किया है तो गूगल को यह symbol मिल जाता है की जरुर आपके वेबसाइट पर backlink kya hai से रिलेटेड जानकारी प्रदान किया गया है तो अब गूगल क्या करता है की आपको वेबसाइट को इस keyword पर rank करना शुरू कर देगा |
Google किसी वेबसाइट की ranking position कैसे तय करती है ?
वैसे तो google किसी भी keyword पर किसी भी वेबसाइट की ranking position तय करने के लिए 200 से ज्यादा ranking factors का यूज़ करती है लेकिन यहाँ हम backlink के बारे में चर्चा कर रहे है तो हम backlink से releted factors के बारे में ही जानेंगे |
गूगल किसी भी keyword पर किसी भी वेबसाइट की ranking position तय करने के लिए आपके वेबसाइट की SEO profile और आपने जिस – जिस वेबसाइट से backlink लिया उस वेबसाइट की SEO profile का analisys करके आपके website की ranking position तय की जाती है |
Backlink FAQ
क्या Backlink अभी भी काम करती है ?
जी हाँ, भले ही गूगल आज के समय में backlink से जादा content पर focus कर रहा है लेकिन आपको बता दे कि आज भी गूगल सभी ranking factors में से backlink का ranking factors सबसे ज्यादा यूज़ करती है |
एक दिन में कितने backlinks बनाना चाहिए ?
Google के नियमो के अनुसार एक दिन में 10 से 15 backlink ही बनाना चाहिए अगर आप इससे ज्यादा बनाते है तो गूगल उसे स्पैम भी समझ सकता है और आपको ब्लाक भी कर सकता है |
मुझे उम्मीद होगी की आपको Backlink Kya hai और backlink Kaise banaye आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी |अगर फिर भी आपका इससे रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे comment section में पूछ सकते है, हम आपके सवालों का जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे |
bahut hi achchi janakari sir.
thanks for sharing
welcome sir ,
have a nice day